हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत-कई घायल

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में भीषण सड़क हादसा हुआ है.शराब के नशे में ड्राइवर ने पेड़ में सीधी टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई.

हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत-कई घायल

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों कि मौत हो गई. वहीं 14 बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था. वहीं बताया जा रहा है की  हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे . बताया जा रहा है कि बस में करीब 33 बच्चे सवार थे. गुरुवार को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला हुआ था. बस प्राइवेट स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की थी.आपको बता दे शराब के नशे में ड्राइवर ने पेड़ में सीधी टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई. इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों ने बच्चों को बसों से बाहर निकाला. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को अस्पताल भिजवाया.


पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अभी मामले की जांच जारी है ड्राइवर नींद में था या  या उसने नशा किया था, इसकी जांच होगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. आज ईद पर सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां है. उसके बाद भी प्राइवेट स्कूल ने छुट्टी नहीं की.