Reliance Disney Deal: रिलायंस और डिज्नी के बीच मीडिया मर्जर पर हुआ समझौता

Reliance Disney Deal: रिलायंस और डिज्नी के बीच मीडिया मर्जर पर हुआ समझौता

Reliance Disney Deal: रिलायंस और डिज्नी के बीच मीडिया मर्जर पर हुआ समझौता

नई दिल्ली।Reliance Disney Deal: एशिया के प्रमुख कारोबा‎रियों में शा‎मिल मुकेश अंबानी अब एक और सेक्टर में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है, ‎कि एंटरटेनमेंट सेक्टर में किंग बनने के लिए लंबे समय से चल रही चर्चाओं के बाद अब उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और वाल्ट डिज्नी के बीच मर्जर को लेकर सौदा हो गया है। एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले से जुड़े लोगों का का कहना है। कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने भारत में अपने मीडिया संचालन को मर्ज करने के लिए एक  समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत मर्जर के बाद बनी मीडिया ईकाई में रिलायंस और उसके सहयोगियों की कम से कम 61 फीसदी हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, जबकि बाकी वाल्ट डिज्नी के पास होगी। ले‎किन रिलायंस और डिज्नी के मर्जर सौदे पर हस्ताक्षर को लेकर अभी तक दोनों कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अगर यह दोनों बड़ी कंपनियों के बीच हो रहा ये मर्जर सफल होता है, तो फिर रिलायंस और डिज्नी मिलकर भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में बड़े प्लेयर की भूमिका में होंगे। रिपोर्ट में बताया गया है, कि इस मर्जर के तहत 61 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रिलायंस 1.5 अरब डॉलर का ‎‎निवेश करेगी।