लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव सभी आरोपियों को जमानत दे दी है.

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार को कोर्ट से बरी राहत मिली है। लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने  लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव सभी आरोपियों को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. वहीं मामले में तेजस्वी यादव ने कहा कि वे राजनीतिक साजिश करते रहते हैं. वे एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं. इस मामले में कुछ भी ठोस सबूत नहीं हैं. इसलिए हमारी जीत निश्चित है. हालांकि मामले में उनके बड़े भाई तेज प्रताप से भी मीडिया इस मामले में बात करना चाहा. लेकिन उन्होंने मीडिया से बात ना करके बाद में बात करने की बात कहीं. लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव के कोर्ट में पेशी के दौरान उनके समर्थक लालू यादव के समर्थन में नारे लगाते दिखे. समर्थकों का कहना था कि हमें भगवान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. न्यायालय से हमें न्याय मिलेगा.

आपको बता दें कि घोटाला उस समय का है जब लालू यादव यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी के पदों पर कई लोगों की नियुक्ति की गई और बदले में इन लोगों ने अपनी जमीनें तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनकी संबंधित कंपनी एके इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड के नाम कर दीं.