मुंबई और पंजाब के बीच चंडीगढ़ के स्टेडियम में हेड टु हेड खेला जायेगा मुकाबला

IPL 2024 का मैच PBKS और MI के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये रोमांचक मुकाबला मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

मुंबई और पंजाब के बीच चंडीगढ़ के स्टेडियम में हेड टु हेड खेला जायेगा मुकाबला

IPL 2024 के 17वें सीजन का 33 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच  शाम 7:30 बजे से होगा। आज PBKS और MI के बीच ये रोमांचक मुकाबला मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन जबकि हार्दिक पांड्या  मुंबई टीम की कप्तानी संभालेंगे.

IPL में चौथी बार मोहाली के नए स्टेडियम में मैच खेला जाना है. इससे पहले इस पिच पर पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच, दूसरा मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद और तीसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. देश के सबसे तेज पिचों में से एक मोहाली  के मुल्लांपुर का महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम माना जाता है. यहां तेज गेंद और बाउंस के साथ आती है. तेज गेंदबाज, जो डेक पर जोरदार प्रहार करते हैं, खेल के अंतिम दो चरणों में बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. धीमी गेंदें थोड़ी देर टिकेंगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाएगा. इस मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है. जिसमें दोनों तरफ के गेंदबाज और स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे. टॉस जीतने वाला पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकता है. 

बता दे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने एक- दूसरे के खिलाफ अब तक 31 मैच खेले हैं. पंजाब ने 15 और MI ने 16 मैच  अपने नाम किए हैं. मुंबई के खिलाफ पंजाब का हाई स्कोर 230 है. जबकि पीबीकेएस के खिलाफ एमआई का हाईस्कोर 223 है.