टीकमगढ़ में एक माह के बच्चे को लेकर महिला पहुंची मतदान करने

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है,टीकमगढ़ में एक माह के बच्चे को लेकर महिला मतदान करने पहुंची

टीकमगढ़ में एक माह के बच्चे को लेकर महिला पहुंची मतदान करने

 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। इस चरण में होशंगाबाद, रीवा, सतना, खजुराहो, दमोह और टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान होगा। 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए वोट करेंगे। पहले चरण में हुए कम मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग का फोकस दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है।

 इसी बीच मतदान के प्रति जागरूक महिला मतदाता काजल रैकवार अपने एक माह के बच्चे को लेकर मतदान केंद्र क्रमांक 100 शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर पर अपने मत का प्रयोग करने पहुँची। 

इसी तरह, छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद में दूसरे चरण में चुनाव हो रहा है. तीनों सीटों पर तीन महिला समेत कुल 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार महासमुंद लोकसभा सीट पर हैं. जबकि राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 मतदान तय करेंगे. खास बात ये है कि कांकेर में कोई महिला चुनाव नहीं लड़ रही है. जबकि महासमुंद में एक और राजनांदगांव में दो महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रतिष्ठा दांव पर है. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है.