National Youth Day 2024: युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित

National Youth Day 2024: युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित

National Youth Day 2024: युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित

National Youth Day 2024: आज राष्ट्रीय युवा दिवस है। और इस अवसर पर राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शामिल हुए। सीएम ने दोपहर करीब सवा 12 बजे मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अद्वितीय क्षण में, उन्होंने प्रदेश के ओलिंपिक, एशियन गेम्स, और पैरा एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में युवा कलाकारों ने कत्थक नृत्य, लोकगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुति दी।

National Youth Day 2024: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वाटर स्पोर्ट्स की सेलिंग खिलाड़ी कु. नेहा ठाकुर, शूटिंग में कु. प्रीति रजक, अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी श्री कपिल परमार, पैरा कैनो खिलाड़ी श्री अर्जुन सिंह और पैरा शूटिंग में रुबीना फ्रांसिस जी को चेक भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में द्रोणाचार्य अवॉर्डी और हाकी टीम के कोच शिवेंद्र सिंह, पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव और मनीष कौरव, अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एथलीट गजेंद्र सिंह तथा घुड़सवार सुदीप्ति हजेला को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "मां तुझे प्रणाम" योजना के अंतर्गत देश की सीमाओं के भ्रमण के लिए जा रहे विद्यार्थियों के दल के वाहन को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पहले मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचने पर परिसर में थोड़ी देर के लिए पतंगबाजी का आनंद लिया। इसके बाद, यह उदाहरणीय है कि प्रदेश में सरकार द्वारा मनाया जा रहा है मकर संक्रांति उत्सव, जो 15 जनवरी तक चलेगा। इस उत्सव के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।