मध्य प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी, मुरैना में करेंगे जनसभा

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव क लेकर पीएम मोदी आज मुरैना में जनसभा करेंगे

मध्य प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी, मुरैना में करेंगे जनसभा

लोकसभा चुनाव की जंग चरम पर पहुंचने के साथ-साथ प्रदेश में विभिन्न दलों के स्टार प्रचारकों के दौरे भी बढ़ गए हैं इसी बीच आज पीएम मोदी विमान से सुबह 11:20 पर पांचवीं बटालियन आएंगे और यहां से कार से सभास्थल पुलिस परेड ग्राउंड जाएंगे। जहां, भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में सभा करेंगे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर समेत अन्य मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे।

बता दे प्रदेश की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा समेत आठ सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अक्षय बम ने बुधवार को ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। इसी तरह खरगोन सीट से भाजपा उम्मीदवार  गजेंद्र पटेल भी कल नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

दरअसल ,मध्य प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान कल होगा। सात सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम छह बजे तक चलेगा। वहीं, आज चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया का भी आखिरी दिन हैं। इस सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे मुरैना में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे।दूसरे चरण के चुनाव में मध्यप्रदेश की जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें टीकमगढ़ लोकसभा सीट , दमोह लोकसभा सीट, खजुराहो लोकसभा सीट सतना लोकसभा सीट  रीवा लोकसभा सीट  और होशंगाबाद लोकसभा सीट  हैं. इन सीटों पर मतदान को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. वहीं मतदाता भी तैयार हैं.