भीषण गर्मी से मिलेगी राहत,मध्यप्रदेश में आज करवट लेगा मौसम

मध्यप्रदेश में आज भीषण गर्मी से मिलेगी राहत,जिलों में बारिश के आसार

भीषण गर्मी से मिलेगी राहत,मध्यप्रदेश में आज करवट लेगा मौसम

 मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिलों में पारा 39 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसी बीच आज से मौसम में कुछ बदलाव होगा और इंदौर, 
भोपाल, उज्जैन और रतलाम सहित अन्य जिलों में बारिश के आसार हैं, जबकि कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 25-26 अप्रैल को बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही बादल छाए रहने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके पहले ग्वालियर,जबलपुर और निमाड़ के खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार आदि में पारा 39 डिग्री को पार कर गया. इंदौर और भोपाल में भी बुधवार को गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया.
मौसम विभाग का कहना है कि 25 अप्रैल की शाम से मौसम में बदलाव दिखाई देगा और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने के कारण आसमान में बादल अपना डेरा जमाने लगेंगे और तेज धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं. साथ ही आसमान में घिरे बादल ग्वालियर-चंबल अंचल में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी करा सकते हैं, जिससे मौसम में ठंडक आएगी।
बता दे पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में तेज हवा, आंधी, वर्षा दौर भी चला है. वर्षा के सिस्टम का सक्रिय होने की वजह से अभी वर्षा का दौर चलता रहेगा. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, सप्ताह के बीच में दो दिन गर्मी अधिक रही और पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया था.