भोपाल में आज पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो,शाम 7 से 8:30 तक मालवीय नगर से माता मंदिर तक पूरा ट्रैफिक बंद

भोपाल में आज पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में भोपाल में करीब सवा किमी तक एक घंटे का रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 7:15 बजे मालवीय नगर तिराहे से होगी और रात 8:20 बजे नानके पेट्रोल पंप पर से समाप्त होगा इसके लिए रोशनपुरा, न्यू मार्केट, माता मंदिर से लेकर मालवीय नगर समेत कई इलाको में बैरिकेडिंग की गई है। इसलिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इन क्षेत्रों में आवाजाही दोपहर तीन बजे बंद कर दी जाएगी। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे बाद रास्ते खुलेंगे। लोगों की आवाजाही के वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे। इस आम चुनाव में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का ये दूसरा रोड शो है। 7 अप्रैल को वे जबलपुर में रोड शो कर चुके हैं।

बता दे प्रधानमंत्री जबलपुर से हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:35 बजे सागर के पास बड़तूमा हेलिपैड पहुचेंगे,दोपहर 2:45 बजे सभास्थल संत रविदास मंदिर प्रांगण पहुंचेगे।यहाँ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे।PM मोदी शाम करीब सवा 5 बजे हरदा के आबागांव खुर्द पहुंचेगे,जहां हरदा-बैतूल से भाजपा  प्रत्याशी दुर्गादास उईके के पक्ष में सभा करेंगे। उसके बाद आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री भोपाल के लिए रवाना होंगे।

रोड शो के रूट पर विभिन्न समाजों के 40 स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉल पर विभिन्न समाजों से करीब 8000 लोगों के जुटने की उम्मीद है।रोड शो में विशेष झाकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आदिवासी समुदाय के साथ हर वर्ग विकास की झांकी लगायी गयी हैं। दो बड़े स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जगह-जगह शंख ध्वनि से पीएम का स्वागत होगा।माननीय प्रधानमंत्री महोदय के रोड शो के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चैराहे तक, रोषनपुरा चैराहे से डिपो चैराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघात चैराहा तक सामान्य यातायात निम्नानुसार परिवर्तित मार्गों से आवागमन कर सकेंगे।