Ram Mandir Pran Pratishtha: बाजारों में 35 प्रतिशत तक बढ़ी बिक्री, व्यापारी बोले- दिवाली जैसा व्यापार हो रहा

Ram Mandir Pran Pratishtha: बाजारों में 35 प्रतिशत तक बढ़ी बिक्री, व्यापारी बोले- दिवाली जैसा व्यापार हो रहा

Ram Mandir Pran Pratishtha: बाजारों में 35 प्रतिशत तक बढ़ी बिक्री, व्यापारी बोले- दिवाली जैसा व्यापार हो रहा

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश राम मय है। इस दिन मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में व्यापार में बूम हुआ है। खासकर साउंड एंड, लाइट, केटरिंग, पूजन सामग्री, और झंडों के व्यापार में। व्यापारिक गतिविधियों के चलते इस दिन को लेकर व्यापार में 30 से 35 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। जो दिवाली से भी अधिक है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही 125 बड़े आयोजनों के लिए भंडारे और निजी धार्मिक भोज का आयोजन किया जाएगा। इसका असर है, कि केटरिंग व्यापार ने भी तेजी से बढ़ोतरी की है। 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त मानते हुए लोगों ने गृह प्रवेश जैसे आयोजनों को भी इस दिन पर शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान भी होना है। जिसके लिए पूजन सामग्री की डिमांड में वृद्धि हुई है।

Ram Mandir Pran Pratishtha: इंदौर में 22 जनवरी को होने वाले धार्मिक आयोजनों के चलते साउंड और एलईडी स्क्रीन की डिमांड बढ़ी है। शहर में छोटे और 100 से अधिक बड़े आयोजन होंगे। जिसमें राम लला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम भी शामिल है। इसके अलावा शहर की प्रमुख इमारतों और कालोनियों को लाइटों से सजाने की मांग भी बढ़ी है।