उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को लगा बड़ा झटका

उत्तर प्रदेश में तीसरे मोर्चे 'PDM' का ऐलान, ओवैसी और पल्लवी पटेल की पार्टी के बीच हुआ गठबंधन

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को लगा बड़ा झटका

 समाजवादी पार्टी के लिए यूपी में अब एक नई मुसीबत खड़ी हो सकती है.  यहाँ पल्‍लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी को एसपी प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने पर उन्होंने  लोकसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम से हाथ मिला लिया है. जिसका ऐलान पल्‍लवी पटेल और आईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर घोषणा की. दोनों पार्टियों ने इस तीसरे मोर्चे को नाम दिया है. पिछड दलित, मुस्लिम मोर्चा (PDM).इस गठबंधन की तरफ से जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान भी किया जा सकता है


 हालांकि दोनों पार्टियां प्रदेश में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके बारे में अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है. दोनों पार्टियों के इस ऐलान के बाद यूपी में तीसरा नया मोर्चा PDM बन गया है.