यूपी-बिहार में झुलसाएगी गर्मी,45 डिग्री तक पहुंचा तापमान

पश्चिम बंगाल के गंगा से सटा इलाका इस वक्त लू की चपेट में है.22 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है,

यूपी-बिहार में झुलसाएगी गर्मी,45 डिग्री तक पहुंचा तापमान

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस सप्ताह देश के कई हिस्सों में हीटवेव चलेगी. मौसम कार्यालय ने कहा कि 22 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है, साथ ही अलर्ट जारी करते हुए कहा कि गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गंभीर हीटवेव की स्थिति का अनुभव होगा. इस दौरान कुछ जगहों पर तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रहने वाला है.

 बता दे उत्तर प्रदेश भी इस वक्त भीषण हीटवेव की चपेट में आ चुका है. लखनऊ, वाराणसी समेत कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है. आईएमडी ने बताया है कि 22 से 23 अप्रैल के बीच उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में गरज, बिजली और तेज हवाओं  के साथ बारिश की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को ओडिशा और रायलसीमा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. बिहार, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

बता दे इस महीने में लू चलने का यह दूसरा दौर है. मौसम विभाग ने पहले अप्रैल-जून की अवधि के दौरान अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी थी. मौसम कार्यालय ने कहा है कि अप्रैल में देश के विभिन्न हिस्सों में चार से आठ दिन लू चलने की आशंका है, जबकि सामान्य तौर पर एक से तीन दिन लू वाले दिन होते हैं. पूरे अप्रैल-जून की अवधि में सामान्यत चार से आठ दिन की तुलना में दस से 20 दिन तक लू चलने का अनुमान है.