हथियारों के साथ रील बनाना पड़ा महंगा, इंदौर पुलिस ने एक ही दिन में 13 बदमाशों को पकड़ा

हथियारों के साथ रील बनाना पड़ा महंगा, इंदौर पुलिस ने एक ही दिन में 13 बदमाशों को पकड़ा

चाकू-छुरों के साथ रील बनाने वालों पे आई शामत। क्राइम ब्रांच ने एक ही रात में 13 बदमाशों कोपकड़ने में सफलता हाशिल की। उनका माफी मांगते हुए वीडियो भी बनाया है। इंटरनेट मीडिया पर रंगदारी करने वाले बदमाश थाने में गिड़गिड़ाते हुए नजर आये । क्राइम ब्रांच अभी तक 50 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ लिया है। अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज हो रहे हैं।
एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, साइबर एक्सपर्ट का एक दल दिन-रात ई-पेट्रोलिंग करता है। हथियारों के साथ फोटो-वीडियो बनाने और आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करने वालों को तत्काल पकड़ लेते हैं। गुरुवार रात क्राइम ब्रांच ने 13 बदमाशों को पकड़ लिया।

प्रतिबंधात्मक व हथियार तस्करी की कार्रवाई

आरोपित बाबू उर्फ राहुल भुजबल निवासी विदूर नगर, सन्नी वाकोड़े निवासी दिग्विजय मल्टी, प्रेम उर्फ सुजल टिरकैया, गोलू शर्मा,,, सभी के विरुद्ध बाणगंगा, लसूड़िया व द्वारकापुरी थानों में प्रतिबंधात्मक व हथियार तस्करी की कार्रवाई की गई।


हाथ जोड़कर मांग रहे माफी

इंस्टाग्राम और फेसबुक के शौकीन सभी आरोपितों से उनकी आइडी से रील डिलिट करवाई और थाने में वीडियो बनाया। आरोपित वीडियों में हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आये। रील बनाने पर क्या खामियाजा भुगतना पड़ा, यह भी बताये । साथ में उनकी तरह चाकू-पिस्टल के साथ रील न बनाने की सलाह भी दिए। 

पुलिस ने दी सलाह- युवा ऐसी रील बनाने से बचें

एडीसीपी के मुताबिक, पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। ऐसी रील बनाना नुकसानदायक हो सकता है। रील के चक्कर में आपराधिक रिकार्ड बन सकता है। पुलिस ने युवाओं को बचने की सलाह दी है।