Ajmer Railway Division News: 26 फरवरी को मोदी करेंगे 17 रेलवे फ्लाई ओवर एवं अंडरपास का शिलान्यास

Ajmer Railway Division News: 26 फरवरी को मोदी करेंगे 17 रेलवे फ्लाई ओवर एवं अंडरपास का शिलान्यास

Ajmer Railway Division News:  26 फरवरी को मोदी करेंगे 17 रेलवे फ्लाई ओवर एवं अंडरपास का शिलान्यास

अजमेर।Ajmer Railway Division News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल के अधीन छह अमृत भारत रेलवे स्टेशनों तथा 17 रेल फ्लाईओवर एवं अंडरपास का शिलान्यास करेंगे। रेल मंडल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि वर्तमान में अजमेर मंडल सहित उत्तर पश्चिम रेलवे में रेल विकास की विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। इसी कड़ी मे अजमेर मंडल के छह स्टेशनों का अमृत स्टेशन के रूप में विकास एवं 17 आरओबी/आर यू बी/सबवे का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को किया जाएगा।

इन स्टेशनों का होगा शिलान्यास एवं लोकार्पण

अजमेर मंडल के छह स्टेशनों में अजमेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी और सोमेसर स्टेशन शामिल है जिन्हें अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन श्री मोदी अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और एक स्टेशन का लोकार्पण और 1500 रेल फ्लाई ओवर.रेल अण्डरपास का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशन शामिल है।

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर होंगे कई विकास कार्य

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर कई विकास कार्य किए जाएंगे। अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च, मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर तथा 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।