LPG Cylinder Price: महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा, गैस सिलेंडर के दाम किए कम..जानें

LPG Cylinder Price: महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा, गैस सिलेंडर के दाम किए कम..जानें

LPG Cylinder Price: महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा,  गैस सिलेंडर के दाम किए कम..जानें

भोपाल।LPG Cylinder Price: पीएम मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए एक बड़ी सौगात दी है। पीएम द्वारा सभी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कमी कर दी गई है। जिसकी जानकारी मोदी ने 'एक्स' पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने कहा कि ‘‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनने के साथ ही पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर करेगा।   

डॉ यादव ने हैंडल एक्स पर कहा -
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट जारी कर कहा कि-नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव महिलाओं के जीवन को सुखद, सहज और सम्मानजनक बनाने के प्रयासों को संकल्पित भाव से साकार किया है।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री ने सस्ते गैस सिलेंडर का जो उपहार महिलाओं को दिया है, वह सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खुशहाली की सौगात है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के करोड़ों परिवारों की ओर से वे प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने दी प्रतिक्रिया 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि..आज 'महिला दिवस' के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा। मातृशक्ति के सम्मानऔर पर्यावरण को संरक्षित करते इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी!