Kharmas: इस दिन खरमास की होगी समाप्ति, मांगलिक कार्य फिर होंगे शुरू

Kharmas: इस दिन खरमास की होगी समाप्ति, मांगलिक कार्य फिर होंगे शुरू

Kharmas: इस दिन खरमास की होगी समाप्ति, मांगलिक कार्य फिर होंगे शुरू

Kharmas 2024 End Date: इस साल 2024 में खरमास 16 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था। 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा। जिससे खरमास समाप्त होगा। सूर्य 15 जनवरी को मकर राशि में 8 बजकर 42 मिनट पर प्रवेश करेगा, और इसी दिन मकर संक्रांति का आयोजन होगा। इस समय के बाद एक महीने के बाद सभी मांगलिक और धार्मिक अनुष्ठान पुनः शुरू होंगे। इस दौरान गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन, सगाई और अन्य सभी मांगलिक कार्य आयोजित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त होगा। और उसके बाद सभी शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। मकर संक्रांति के बाद गृह प्रवेश नए वाहन और भूमि की खरीददारी, विवाह, जनेऊ संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, और नए व्यापार की शुरुआत की जा सकती है।

मान्यता है कि जब सूर्य गुरु की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें अपने गुरु की सेवा में लग जाना चाहिए। इस समय उनका प्रभाव कम होता है, इसलिए इस दौरान किसी भी शुभ कार्य का आयोजन नहीं किया जाता है।

आइए जानते है जनवरी माह के शुभ मुहुर्त-

विवाह मुहूर्त16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30, 31 जनवरी
अन्नप्राशन मुहूर्त जनवरी17, 25, 31 जनवरी
कर्णवेध संस्कार मुहूर्त: 17, 18, 22, 25, 26, 31 जनवरी
उपनयन संस्कार मुहूर्त: 21, 26, 31 जनवरी