दूसरे चरण के मतदान के बाद कमलनाथ का BJP पर हमला

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- मध्यप्रदेश की 6 सीटों समेत पूरे देश की 88 सीटों पर कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में है,कमलनाथ बोले- देश की जनता ने नफरत की राजनीति को नकारा।

दूसरे चरण के मतदान के बाद कमलनाथ का BJP पर हमला

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 12 सीट पर मतदान हो चुके हैं. अब 17 सीटों पर मतदान होना बाकी है. इसे लेकर कांग्रेस नेता खुश नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश  के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स कर लिखा- लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है।मध्य प्रदेश की छह सीटों समेत पूरे देश की 88 सीटों पर कांग्रेस बेहद मज़बूत स्थिति में है. जनता ने कांग्रेस के पांच न्याय का समर्थन कर देश में परिवर्तन के लिए मतदान किया है. 

कमलनाथ ने आगे कहा कि 'याद रखें! आपका एक वोट आपको रोजगार दिला सकता है. आपका एक वोट महंगाई कम कर सकता है. आपका एक वोट आपको कर्जमुक्त कर सकता है. आपका एक वोट आपको फसलों के सही दाम दिला सकता है. आपका एक वोट आपके घर में खुशहाली ला सकता है.

बता दें शुक्रवार  को प्रदेश की छह संसदीय सीटों पर मतदान हुआ है. इन सीटों में दमोह, होशंगाबाद, खजुराहो, रीवा, सतना, टीकमगढ़ सीट शामिल रही.तीसरे चरण में मतदान के लिए नौ सीटों में 7 मई को वोटिंग होगी।वहीं चौथे चरण का मतदान 13 मई होगा.