असम में पीएम पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे

असम के गुवाहाटी में पहुंचे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की,पीएम ने जो भी कहा,वो कुछ नहीं किया.

असम में पीएम पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे

असम के गुवाहाटी में पहुंचे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की , पीएम मोदी ने जो भी कहा , वो कुछ नहीं किया. फिर भी पीएम कहते है , देश के लिए बहुत काम किया है.खड़गे ने कहा की देश की आजादी के लिए बीजेपी नहीं लड़ी है. बल्कि कांग्रेस लड़ी है, देश के विकास के लिए बीजेपी कभी नही लड़ी है

. उन्होंने कहा की पीएम देशभक्ति की बात ऐसे करते है , जैसे पूर्व पीएम नेहरु , इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री भी इनके सामने कुछ नहीं है. उनको लगता है देश को आजादी 2014 के बाद मिली है , उससे पहले देश आजाद नहीं था. उन्होंने असम के सीएम पर तंज कसते हुए कहा की,' कई लोग जो कांग्रेस में थे , उन्होंने पार्टी में 30 से 40 साल काम किया, अपना पॉलिटिकल करियर बनाया , अब वे भी बीजेपी में जाने के बाद वही भाषा बोल रहे है. 

 उन्होंने एक चुनावी रैली  में पहले कहा था मोदी जी की हर बात पर यकीन करना मुश्किल है. मैं पहला ऐसा प्रधानमंत्री देख रहा हूं जो इतना बढ़ा-चढ़ाकर बोलता है। लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं होगा. हम भाजपा को दिखा देंगे कि यह विपक्ष नहीं बल्कि जनता है जो बदलाव चाहती है।'

 भाजपा की घबराहट इस तथ्य से स्पष्ट है कि उसके नेता अतीत की तुलना में हर गली-मोहल्ले में गहन प्रचार कर रहे हैं, जब वे एक जिले में सिर्फ दो या तीन बैठकें करते थे। उन्होंने जिसे भी भ्रष्ट बताया था और जेल भेजने की घोषणा की थी, उसे अब अपने खेमे में शामिल कर लिया गया है। मोदीजी खुद घबराये हुए हैं. भारत गठबंधन मजबूत संख्या के साथ वापस आएगा और उन्हें हराएगा।