ERCP: भजन लाल कल अलवर में ईआरसीपी को लेकर सभा को करेंगे संबोधित

ERCP:भजन लाल कल अलवर में ईआरसीपी को लेकर सभा को करेंगे संबोधित

ERCP: भजन लाल कल अलवर में ईआरसीपी को लेकर सभा को करेंगे संबोधित

अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 24 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर अलवर आयेंगे। राज्य के जलदाय विभाग मंत्री सुरेश रावत और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह मैडम ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को बताया कि श्री भजनलाल यहां बड़ौदा मेव में सुबह 11.30 बजे सभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के अलवर में कई कार्यक्रम होंगे। मुख्य रूप से ईस्टर्न राजस्थान केनाल परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर अलवर आ रहे हैं क्योंकि यह राजस्थान और मध्य प्रदेश के राज्यों की मध्य की बात थी। तीन नदियों का संगम बनाकर इस योजना को तैयार किया गया है। काली सिंध,पार्वती और चंबल नदी के एकीकरण कर कर इस योजना को लागू किया जा रहा है। इनका पानी समुंद्र में चला जाता है। इनके पानी का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसकी डीपीआर तेज गति से तैयार हो रही है और एक माह में डीपीआर तैयार हो जाएगी। 13 जिलों की इस योजना में आठ लोकसभा क्षेत्र और 84 विधानसभा क्षेत्र शामिल होंगे। अलवर में ड्रिंकिंग वाटर का स्टोरेज बनाया जाएगा । जिसका स्थान का चयन शीघ्र किया जाएगा। 13 जिलों के दो लाख 80 हजार किसानों का इसका फायदा होगा जिससे फसल संचित होगी और पीने का पानी मिलेगा।