CM Yogi Rally: कृष्ण की नगरी से शुरु होगी सीएम योगी की चुनावीं रैलियां
CM Yogi Rally: कृष्ण की नगरी से शुरु होगी सीएम योगी की चुनावीं रैलियां
लखनऊ।CM Yogi Rally: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 मार्च से प्रबुद्ध सम्मेलनों के जरिए अप्रैल के पहले सप्ताह से लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे। और ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। आपको बता दें कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा की गई थी। इसके पहले सरकार और संगठन योजनाओं, संपर्क व संवाद अभियान के जरिए प्रचार का एक चरण पूरा कर लिया गया था। जिसमें चुनाव की घोषणा के पहले हफ्ते में ही 18 जिलों में लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम और जनसंवाद किया था।अब योगी चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत प्रबुद्ध सम्मेलनों की श्रृंखला से करेंगे जोकि 31 मार्च तक चलेगा।जिसमें सीएम योगी हर दिन 3 प्रबुद्ध सम्मेलनों में भाग लेंगे।
18 जिलों में योगी प्रबुद्ध सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे
इन 18 जिलों में आगरा, इटावा, गोरखपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, बरेली, रामपुर, फर्रुखाबाद, उन्नाव, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के हर हिस्से में अलग-अलग आयोजनों के जरिए पहुंच चुके हैं। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी 27 से 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे।
सीएम योगी का यूपी पर फोकस
प्रबुद्ध सम्मेलनों में मुख्यमंत्री योगी प्रचार अभियान के तहत होली के बाद 27 मार्च को सबसे मथुरा, मेरठ व गाजियाबाद में सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां विकास और आस्था के मुद्दों पर चुनावी बल्लेबाजी करेंगे।यहां कृष्ण की धरती पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सहित राममंदिर के निर्माण की उपलब्धि पर योगी बात करेंगे। जिसका संबध मथुरा से जुड़ा हैं।
5 दिनों में 15 प्रबुद्ध सम्मेलन
साथ ही सीएम योगी मेरठ और गाजियाबाद में भी सम्मेलन करेंगे। योगी होली के बाद 5 दिनों में 15 प्रबुद्ध सम्मेलनों में शामिल होंगे। हर दिन 3 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इनमें 28 को बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, 29 को शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, 30 को बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्धनगर और 31 को बरेली, रामपुर, पीलीभीत में लोकसभाएं होंगी।